Sair Festival Celebrations Sair Festival Celebrations 9 September 2024

खत्री सभा कार्यकारणी और खत्री सभा यूथ विंग आप सभी को परिवार सहित सैर उत्सव आयोजन के सादर आमंत्रित करता है। आप सभी से अनुरोध है कि समारोह में आप बड़ चढ़ कर भाग ले और कार्यक्रम को अलौकिक और आनंदमय बनाए ताकि हम अपने संस्कारों और प्रथाओं को संजाविनी दे सके। आप सभी का हमे इंतजार रहेगा 15 सितंबर 2024 11बजे दोपहर से प्रीतिभोज तक। स्थान खत्री सभा हाल मंडी हिमाचल प्रदेश।